श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के सोपोर (Sopore) में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है. रविवार सुबह एक जॉइंट ऑपरेशन में सेना ने दलरी वन क्षेत्र से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद बरामद किए. रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी. इसके बाद तलाशी अभियान चलाया गया. इस दौरान आतंकियों का ठिकाना और हथियार मिले. यह जॉइंट ऑपरेशन में 32 आरआर (राष्ट्रीय राइफल्स), स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और सीआरपीएफ की 92 बटालियन द्वारा चलाया गया था. ऑपरेशन के दौरान इलाके में बड़ी संख्या में हथियार बरामद किए गए. आतंकियों का ठिकाना खोजकर यहां से गोला-बारूद जब्त किया गया.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तलाशी में यहां से दो एके 47 राइफल, एके 47 की 2000 गोलियां, तीन वायरलेस सेट, गर्म कपड़े तथा युद्ध के कई अन्य सामान बरामद किए गए. सुरक्षाबलों की खबर लगते ही आतंकियों ने ठिकाने छोड़ दिए. पुलिस ने बताया कि यह आपरेशन रविवार सुबह शुरू किया गया था. हथियारों का जखीरा बरामद होने के बाद इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
यह भी पढ़ें- मोदी सरकार का बड़ा फैसला, युद्ध में घायल सैनिक का परिवार एक साल तक सरकारी आवास में रह सकता है.
सोपोर से बरामद किए भारी मात्रा में हथियार-
Jammu & Kashmir: Huge cache of arms & ammunition recovered from Dalri forest area in Sopore, in a joint operation by 32 RR (Rashtriya Rifles), Special Operation Group (SOG) Rafiabad & 92 battalion of CRPF (Central Reserve Police Force). pic.twitter.com/JO2ZniZB3k
— ANI (@ANI) December 1, 2019
भारी मात्रा में बरामद हथियार और गोला बारूद से अनुमान लगाया जा रहा है कि आतंकी घाटी में कुछ बड़ा करने की योजना बना रहे थे. हालांकि सेना के मुस्तैदी के चलते आतंकियों के मंसूबे कामयाब नहीं हो सके. सुरक्षाबल इन आतंकियों की तलाश में जुटे हैं.