Jammu and Kashmir Elections 2024 Phase 1 Voting: जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के करीब 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहा है. जम्मू-कश्मीर में 90 विधानसभा सीटों में पहले चरण में 7 जिलों की 24 सीटों पर चुनाव हो रहा है. फिलहाल इन प्रमुख सीटों पर कड़े सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोट डाले जा रहे हैं. चुनाव आयोग आंकड़ों के अनुसार अनुसार सुबह 11 बजे तक 26.72 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई.
चुनाव आयोग आंकड़ो के अनुसार किश्तवाड़ में 11 बजे तक सबसे ज्यादा 32.69% वोटिंग दर्ज किया गया. वहीं डोडा में 32.30% वोट तो किश्तवाड़: 32.69 फीसदी ,कुलगाम 25.95%, रामबन: 31.25% शोपियां: 25.96%, इन प्रमुख सीटों पर सबसे कम कहीं मतदान दर्ज किया गया तो वह पुलवामा हैं. जहां पर 20.37% मतदान दर्ज किया गया. इस सीट पर कहा जा रहा है कि लोग मतदान को लेकर कम रुचि दिखा रहे हैं. यह भी पढ़े: J&K Elections 2024 Phase 1 Voting: जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के लिए मतदान जारी, महबूबा मुफ़्ती की बेटी इल्तिजा समेत कई बड़े नेताओं की किस्मत दांव पर; VIDEO
जम्मू-कश्मीर में पहले चरण में 11 बजे तक 26.72% वोटिंग:
Jammu and Kashmir 1st phase Assembly elections: 26.72% voter turnout recorded till 11 am in Jammu and Kashmir, as per the Election Commission of India
Anantnag-25.55%
Doda- 32.30%
Kishtwar-32.69%
Kulgam-25.95%
Pulwama-20.37%
Ramban-31.25%
Shopian-25.96% pic.twitter.com/VRFWB182rp
— ANI (@ANI) September 18, 2024
3,276 मतदान केंद्रों पर वोटिंग:
जम्मू-कश्मीर में मतदान के लिए 3,276 मतदान केंद्रों पर कुल 14,000 मतदान कर्मी मतदान प्रक्रिया पर नजर रह रहे हैं. कश्मीर में प्रमुख उम्मीदवारों में, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के मोहम्मद यूसुफ तारिगामी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) महासचिव गुलाम अहमद मीर, नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) की सकीना इटू, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के सरताज मदनी तथा अब्दुल रहमान वीरी शामिल हैं.
10 साल में पहली बार वोटिंग
केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद और पिछले 10 वर्षों में जम्मू कश्मीर में यह पहला विधानसभा चुनाव है. केंद्र ने पांच अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया था और उसे दो केंद्र शासित प्रदेशों- जम्मू कश्मीर तथा लद्दाख में विभाजित कर दिया था.