जम्मू कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रवींद्र रैना बोले- तय कार्यक्रम के अनुसार 15 अगस्त तक जारी रहेगी अमरनाथ यात्रा
जम्मू कश्मीर बीजेपी के अध्यक्ष रवींद्र रैना ने शुक्रवार को कहा कि अमरनाथ यात्रा तय कार्यक्रम के अनुसार 15 अगस्त तक जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम पहले ही कर लिए गए हैं और भय का कोई माहौल नहीं है. रवींद्र रैना ने कहा कि सभी यात्री पवित्र मंदिर की यात्रा कर सकते हैं लेकिन गृह विभाग द्वारा जारी की गई सलाह का पालन किया जाना चाहिए.
जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) बीजेपी (BJP) के अध्यक्ष रवींद्र रैना (Ravinder Raina) ने शुक्रवार को कहा कि अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) तय कार्यक्रम के अनुसार 15 अगस्त तक जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम पहले ही कर लिए गए हैं और भय का कोई माहौल नहीं है. रवींद्र रैना ने कहा कि सभी यात्री पवित्र मंदिर की यात्रा कर सकते हैं लेकिन गृह विभाग द्वारा जारी की गई सलाह का पालन किया जाना चाहिए. उधर, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के प्रवक्ता ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि जम्मू और कश्मीर सरकार द्वारा जारी सिक्योरिटी एडवाइजरी (Security Advisory) के बाद श्रीनगर एयरपोर्ट (Srinagar Airport) के निदेशक ने विशेष हवाई अड्डा सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई है.
उधर, जम्मू और कश्मीर सरकार ने पर्यटकों, अमरनाथ यात्रियों को घाटी में रहने की अवधि में कटौती करने का आदेश दिया है. सरकार ने पर्यटकों, अमरनाथ यात्रियों को सलाह दी है कि वे जल्द से जल्द घाटी से लौटने के लिए जरूरी कदम उठाएं. इस बीच, सुरक्षा बलों ने अमरनाथ यात्रा मार्ग से पाकिस्तान में बनी बारूदी सुरंग और बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं. सेना ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. यह भी पढ़ें- सेना का बड़ा खुलासा- घाटी के 83% लोकल आतंकी हथियार उठाने से पहले होते हैं पत्थरबाज
लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों ने श्रीनगर में सुरक्षा बलों के एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि खुफिया जानकारी मिली थी कि पाकिस्तान के आतंकवादी आईईडी का इस्तेमाल करके यात्रा को निशाना बना सकते हैं और श्रद्धालुओं पर हमला कर सकते हैं. इसके बाद यात्रा मार्ग पर खोजी अभियान चलाया गया था.