शोपियां: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के शोपियां (Shopian) के रेबन (Reban) इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच चल रहे मुठभेड़ में जवानों ने तीन आतंकियों को मार गिराया. मारे गए आतंकियों की पहचान अभी तक नहीं हुई है. इलाके में रविवार सुबह से ही मुठभेड़ चल रही थी. CRPF, राष्ट्रीय राइफल्स और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की 178 बटालियन ने शोपियां के जैनापुरा में सर्च अभियान शुरू किया था जिसके बाद यह मुठभेड़ शुरू हुई थी. दरअसल, सुरक्षाबलों को शोपियां के रेबन गांव में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद यह संयुक्त अभियान चलाया गया.
सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम जब संदिग्ध इलाकें में पहुंची तो छिपे हुए आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. वहीं सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की. कश्मीर पुलिस ने बताया दोनों ओर से गोलियां चल रही थी. सुरक्षाबलों ने इस दौरान 2-3 आतंकियों को घेर लिया था. यह भी पढ़ें- Amarnath Yatra 2020: 21 जुलाई से 3 अगस्त तक चलेगी अमरनाथ यात्रा, Covid-19 का निगेटिव प्रमाणपत्र जरुरी.
एनकाउंटर में 3 आतंकी ढेर-
#UPDATE: 3 unidentified terrorists killed in in Reban area of Shopian. Operation going on: Kashmir Zone Police https://t.co/pMpFZ7LOyf
— ANI (@ANI) June 7, 2020
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने पुलिस के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि दक्षिण कश्मीर में शोपियां के रेबन इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने सुबह इलाके की घेराबंदी की और तलाश अभियान चलाया. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं जिसके बाद एनकाउंटर शुरू हो गया.