जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शोपियां जिले (Shopian District) के हदीपुरा (Hadipora) इलाके में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है. अधिकारियों से रविवार को मिली जानकारी के अनुसार, ये सभी आतंकी आतंकवादी संगठन अल-बदर (Al-Badre) से जुड़े हुए थे. आतंकियों और सुरक्षा बलों (Security Forces) के बीच यह मुठभेड़ शनिवार रात को शुरू हुआ था. ताजा जानकारी के अनुसार, सर्च ऑपरेशन (Search Operation) अभी भी जारी है. यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में मकान में आग लगने से मां-बेटी की मौत.
न्यूज एजेंसी एएनआई ने कश्मीर जोन पुलिस (Kashmir Zone Police) के हवाले से बताया है कि पुलिस और सुरक्षा बलों ने नए भर्ती हुए आतंकवादी के आत्मसमर्पण (Surrender) के लिए ईमानदारी से प्रयास किए. उनके माता-पिता ने भी अपील की लेकिन अन्य आतंकवादियों ने उन्हें आत्मसमर्पण करने की अनुमति नहीं दी.
ANI का ट्वीट-
#UPDATE | Jammu and Kashmir: Two more unidentified terrorists killed in the Shopian encounter, police say. https://t.co/SKhMlhcQA8
— ANI (@ANI) April 11, 2021
Jammu & Kashmir: Search operation underway after the encounter broke out in Hadipora of Shopian last night. Three terrorists affiliated with terror outfit Al-Badre were killed by the security forces.
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/TBcY22kB5z
— ANI (@ANI) April 11, 2021
इससे पहले पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी थी कि जम्मू-कश्मीर के शोपियां और पुलवामा जिलों में सुरक्षा बलों ने दो मुठभेड़ों में आतंकवादी संगठन अंसार गजवातुल हिंद के प्रमुख इम्तियाज अहमद शाह समेत सात आतंकवादियों को मार गिराया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया था कि शोपियां में हुई मुठभेड़ में पांच जबकि पुलवामा जिले के त्राल इलाके के नौबाग में हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए.