जम्मू, 7 अप्रैल : जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के किश्तवाड़ जिले में मंगलवार देर रात को एक मकान में आग लगने से एक महिला और उसकी बेटी की जल जाने से मौत हो गयी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रात में एक बजे के करीब छतरू इलाके के मंजगाम-तगूड गांव (Manjagam-Tagood Village) में मकान में आग लगने से पोशा देवी (50) और नीतू बाला (25) उसके भीतर फंस गयीं.
उन्होंने बताया कि आग में मकान पूरी तरह खाक हो गया. दो महिलाएं घर के भीतर सो रही थीं और वे बाहर नहीं निकल पायीं. यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में लड़के ने बम को समझा गेंद, धमाके में घायल
अधिकारी ने बताया कि पुलिस, दमकल और आपात सेवा की राहत टीम ने शवों को बाहर निकाला. मकान में दुर्घटनावश आग लगी थी.