Jammu-Kashmir: कश्मीरी टीवी कलाकार अमरीन भट की हत्या में शामिल 2 आतंकवादी ढेर, लश्कर कमांडर के इशारे पर मारी थी गोली

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के अगनहंजीपोरा इलाके में गुरुवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में मारे गए कश्मीरी टीवी कलाकार अमरीन भट के हत्यारों की पहचान कर ली गई है

टीवी कलाकार अमरीन भट (Photo Credits ANI)

श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के अगनहंजीपोरा इलाके में गुरुवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में मारे गए कश्मीरी टीवी कलाकार अमरीन भट (Kashmiri TV Artist Amreen Bhat) के हत्यारों की पहचान कर ली गई है. जम्मू और कश्मीर पुलिस ने पुलिस महानिरीक्षक कश्मीर क्षेत्र के हवाले से विजय कुमार ने ट्वीट किया कि दोनों मारे गए आतंकवादियों की पहचान शहीद मुश्ताक भट निवासी हफरू चदूरा बडगाम और फरहान हबीब निवासी हकीपोरा पुलवामा के रूप में हुई है.

उन्होंने लश्कर कमांडर लतीफ के निर्देश पर टीवी कलाकार को मार डाला था.  उनके पास से एक एके 56 राइफल, चार ए मैगजीन और एक पिस्तौल बरामद हुई है. यह भी पढ़े: J-K: दिवंगत कलाकार अमरीन भट के हत्यारे आतंकियों को सुरक्षाबलों ने अवंतीपोरा में घेरा, गोलीबारी जारी

पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया और आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू करने के बाद आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई.

Share Now

\