जम्मू-कश्मीर: एक ओर जहां जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले (Pulwama District) में कुछ आतंकियों के छुपे होने की खबर के बाद सुरक्षाबलों (Security Forces) और आतंकियों (Terrorists) के बीच मुठभेड़ जारी है, तो वहीं जम्मू के एक बस स्टैंड (Bus Stand) पर धमाके (Blast) से आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में नए साल पर आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा खबर है कि शुक्रवार की मध्यरात्रि को सेना के जवानों ने सांबा सेक्टर (Samba Sector) में तलाशी अभियान (Search Operation) चलाया और इस अभियान के दौरान उन्होंने दो एके 47 (AK-47) और कई हथियार (Weapons) बरामद किए हैं.
दरअसल, शुक्रवार की रात सेना के जवानों ने जम्मू के सांबा सेक्टर में एक तलाशी अभियान चलाया, जिसमें उन्हें एक बड़ी कामयाबी मिली. इस तलाशी अभियान के दौरान जवानों ने जमीन में दबे दो AK-47 के साथ कई हथियार भी बरामद किए हैं.
Army: Two AK 47s & warlike stores buried in the ground recovered in a search operation launched by Army troops in Samba sector of Jammu on the intervening Night of 28/29 Dec 2018. pic.twitter.com/85MLdrN8nr
— ANI (@ANI) December 29, 2018
इसके अलावा जम्मू के एक बस स्टैंड पर धमाके की खबर है. जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की रात जम्मू के बस स्टैंड पर अज्ञात शख्स ने कुछ फेंका, जिसके बाद कम तीव्रता का एक धमाका हुआ. धमाके की आवाज सुनकर बस स्टैंड पर मौजूद लोग भी घबरा गए. हालांकि धमाके की खबर पाते ही पास ही में स्थित पुलिस स्टेशन के जवान सतर्क हो गए और सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचे.
Low-intensity blast at a bus stand in Jammu earlier today. No casualties or injuries have been reported. pic.twitter.com/7G8zyDM8XT
— ANI (@ANI) December 29, 2018
बताया जा रहा है कि जम्मू के बस स्टैंड पर हुए इस धमाके और खुफिया इनपुट के बाद जम्मू और कश्मीर में तैनात सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, जवानों ने इलाके में छुपे आतंकवादियों को घेरा
खुफिया विभाग का जानकारी के अनुसार, जैश के आतंकी नए साल पर जम्मू के उधमपुर जिले में अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने की फिराक में हैं, जिसके बाद कई जगहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और आतंकियों के मंसूबों को नाकाम करने के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है.