जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों ने अनंतनाग में 2 आतंकियों का किया सफाया, CRPF जवान और पांच वर्षीय बच्चे के थे कातिल
भारतीय सेना (Photo Credits: IANS)

श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के अनंतनाग (Anantnag) जिले में सुरक्षाबलों ने मंगलवार को दो आतंकियों (Terrorist) को मार गिराया है. मौके पर सर्च ऑपरेशन चल रहा है. उधर, सुरक्षा एजेंसियां आतंकियों की पहचान कर रही है. बताया जा रहा है कि एनकाउंटर (Encounter) में मारे गए आतंकी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान की हत्या में शामिल थे.

जम्मू और कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह (Dilbag Singh) ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के वाघमा बिजबेहरा (Waghama Bijbehara) में एक मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हुए है. दोनों आतंकी बिजबेहरा में तीन दिन पहले सीआरपीएफ के जवान और एक पांच वर्षीय लड़के की हत्या में शामिल थे. दोनों अज्ञात अताकियों के मारे जाने के बाद सर्च ऑपरेशन चल रहा है. भारत ने कराची हमले पर पाकिस्तान की ‘बेतुकी’ टिप्पणियों की निन्दा की

उल्लेखनीय है कि अनंतनाग जिले के बिजबेहरा कस्बे में शुक्रवार दोपहर लगभग 12:15 बजे हुए एक आतंकी हमले में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया. जबकि इस हमले में एक पांच साल का बच्चा भी मारा गया. पादशाही बाग में मोटरसाइकिल से आए आतंकियों ने सीआरपीएफ की एक पार्टी पर अंधाधुंध गोलीबारी की थी. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी जाहिद दास ने ली थी, जो जेकेआईएस संगठन से जुड़ा है.

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक ट्वीट में इसकी पुष्टी करते हुए बताया “पुलिस ने नाबालिग लड़के और सीआरपीएफ जवान के कातिल की पहचान कर ली है. जेकेआईएस संगठन के एक आतंकी जाहिद दास को बिजबेहरा हमले में शामिल पाया गया है. पुलिस ने केस दर्ज किया है.”