जम्मू कश्मीर: राजौरी में लाइन ऑफ कंट्रोल पर पाकिस्तानी गोलीबारी में दो जवान घायल
सुरक्षा बल के जवान (Photo Credits: PTI)

जम्मू एवं कश्मीर (Jammu and Kashmir) के राजौरी (Rajouri) जिले में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर गुरुवार को पाकिस्तानी गोलीबारी में दो भारतीय जवान घायल हो गए. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि जवान बालाकोट सेक्टर में पाकिस्तानी गोलीबारी में घायल हुए. उन्होंने कहा कि जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. हमारे सैनिकों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. पुंछ जिले में भी गुरुवार को नियंत्रण रेखा पर भी भारतीय और पाकिस्तानी सेनाओं के बीच गोलीबारी हुई.

पुंछ और राजौरी जिलों में बुधवार को भी नियंत्रण रेखा पर भारतीय और पाकिस्तानी सेनाओं के बीच भारी गोलीबारी हुई थी. पहली झड़प पुंछ में हुई थी. रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने कहा था कि पाकिस्तान के सैनिकों ने सुबह करीब 8.15 बजे गुलपुर और खारी करमारा इलाकों में भारतीय चौकियों पर अकारण गोलीबारी की. यह भी पढ़ें- तमिल शख्स ने लगाया आरोप, हिंदी नहीं आने के कारण मुंबई एयरपोर्ट पर हुई बदसलूकी

एक अधिकारी ने कहा था कि उन लोगों ने स्वचालित हथियारों और मोर्टारों का इस्तेमाल किया. हमारी सेना ने भी करारा जवाब दिया था. बाद में, पाकिस्तानी सेना ने राजौरी जिले के कलाल इलाके में भारतीय चौकियों को निशाना बनाने के लिए मोर्टारों का इस्तेमाल किया.

मोर्टार, गोलाबारी व विस्फोट की आवाज के बीच पुंछ और राजौरी जिलों में नियंत्रण रेखा के आसपास के इलाकों में रह रहे लोगों के बीच दहशत का माहौल है. बता दें पुंछ और राजौरी जिलों में पिछले आठ दिनों से दोनों सेनाओं के बीच भारी गोलाबारी जारी है.

आईएएनएस इनपुट