जम्मू-कश्मीर में सेना ने घुसपैठियों की कोशिश की नाकाम, संघर्ष विराम का उल्लंघन करने वाले 3 आतंकवादियों को किया ढेर
फायरिंग करते सेना के जवान (Photo Credits : IANS

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास घुसपैठ कर रहे तीन आतंकवादियों को मंगलवार देर रात सेना ने मार गिराया. रक्षा सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को गुरेज सेक्टर के बक्तूर इलाके में सेना की सतर्क टुकड़ियों द्वारा घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों के एक समूह को चुनौती दी गई थी.

रक्षा सूत्रों ने कहा, "घुसपैठ करने वाले तीन आतंकवादी मुठभेड़ में मारे गए. इलाके में अभियान अभी भी जारी है." इस बीच, पाकिस्तानी सेना ने राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर बुधवार को भारतीय चौकियों पर गोलाबारी और गोलीबारी की.

यह भी पढ़ें : इराकी सुरक्षा बल के अभियान में अंतर्राष्ट्रीय विमानों के हवाई हमलों में इस्लामिक स्टेट के 18 आतंकवादी ढेर

रक्षा सूत्रों ने जम्मू में कहा, "देर रात करीब 12.30 बजे पाकिस्तान की सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन कर राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दागे." उन्होंने कहा, "भारतीय सेना ने इसका करारा जवाब दिया."