Pulwama Encounter: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में टॉप JeM कमांडर यासिर ढेर, विदेशी आतंकी फुरकान भी मारा गया
JK में एनकाउंटर (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर (Jammu And Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) जिले के कसबयार इलाके में बुधवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया. आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि मुठभेड़ में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) का शीर्ष कमांडर और IED विशेषज्ञ यासिर पारे (Yasir Parray) और विदेशी आतंकी फुरकान (Furqan) मारा गया. दोनों कई आतंकी घटनाओं में शामिल थे. फ़िलहाल इलाके में तलाशी अभियान चल रहा है.

अधिकारीयों ने बताया कि पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया और आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया. जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, वे भारी मात्रा में गोलीबारी की चपेट में आ गए जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई. जम्मू-कश्मीर के बडगाम में देवी दुर्गा की प्राचीन प्रतिमा मिली

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर में इस साल आतंकी हमलों में भारी कमी आई है. जबकि इन हमलों में शहीद हुए जवानों की संख्या भी पिछले दो वर्षों की तुलना में काफी कम है. केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक, जम्मू और कश्मीर में 2019 और 2020 में क्रमशः 594 और 244 आतंकी हमले हुए, जबकि 2021 में 15 नवंबर तक 196 हमले हुए. आतंकी हमलों में 2019 में 80 जवान और पिछले साल 62 जवान शहीद हुए. हालांकि 2021 में 23 नवंबर तक 35 कर्मियों की जान चली गई.