बारामुला: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) में 14 फरवरी को सीआरपीएफ (CRPF) के काफिले पर हुए हमले के बाद भी एक ओर जहां आतंकी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ सुरक्षा बलों (Security Forces) के जवान भी आतंकवादियों (Terrorists) को धूल चटाते हुए उनके हौंसलों को पस्त करने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने दे रहे हैं. पुलवामा हमले के चार दिन बाद 18 फरवरी को पुलवामा के ही पिंगलान में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक मेजर समेत सेना के चार जवान शहीद हो गए थे. हालांकि सुरक्षाबलों को पुलवामा हमले के मास्टरमांइड कामरान और गाजी रशीद को मार गिराने में कामयाबी मिली थी.
पुलवामा के पिंगलान (Pinglan) में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई इस मुठभेड़ के चार दिन बाद एक बार फिर शुक्रवार को बारामुला (Baramulla) के सोपोर (Sopore) में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की खबर आई. सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई इस मुठभेड़ में आखिरकार 2 आतंकियों को मार गिराया गया. बताया जा रहा है कि जवानों ने मौके से कुछ हथियार और गोला बारूद भी बरामद किए हैं, जिसके बाद आतंकियों के खिलाफ चलाया गया यह सर्च ऑपरेश खत्म हो गया है.
Baramulla: Two terrorists killed in an encounter with security forces in Sopore. Arms & ammunition recovered; identities & affiliations being ascertained. #JammuAndKashmir (visuals deferred by unspecified time). pic.twitter.com/52istInKNI
— ANI (@ANI) February 22, 2019
जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक उन्हें सोपोर के एक घर में कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने फौरन एक्शन लेते हुए सर्च ऑपरेशन चलाया था और यह सर्च ऑपरेशन देखते ही देखते एनकाउंटर में तब्दील हो गया. यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर: बारामूला के सोपोर में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को किया ढेर, दोनों तरफ से फायरिंग जारी
बता दें कि गुरुवार को सर्च के दौरान सेना को गोलियों की आवाज सुनाई दी. जिसके बाद सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया तो आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. ये मुठभेड़ शुक्रवार को भी जारी रही. सेना ने 2-3 आतंकियों को घेर लिया था और दोनों के बीच काफी देर तक फायरिंग चली. इस दौरान गांव में प्रवेश करने और बाहर जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया गया था और इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई थीं.