जम्मू और कश्मीर: कालाकोट इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुए मुठभेड में एक आतंकी ढेर
सुरक्षाबलों की प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit-PTI)

नई दिल्ली: जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) में गुरूवार यानि आज राजौरी जिले (Rajouri district) के कालाकोट इलाके (Kalakote Area) में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुए मुठभेड में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है. बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों को कालाकोट इलाके के जंगलों दो से तीन आंतकियों के छुपे होने की खबर मिली थी. मारे गए आतंकी की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है.

बता दें की इससे पहले जम्मू और कश्मीर के ही कुलगाम (Kulgam) इलाके में आज अज्ञात आतंकियों ने एक पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला कर दिया था. इस हमले में कुछ पुलिसकर्मियों और एक स्थानीय नागरिक के घायल होने की जानकारी मिली है. हमले के पश्चात् इलाके में एक बड़ा तलाशी अभियान शुरू किया गया है.

यह भी पढ़ें- जम्मू और कश्मीर: हंदवाड़ा के चंजमुल्लाह इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी

गौरतलब हो कि इन दिनों घाटी में सुरक्षा बलों की सक्रियता से आतंकी बैकफुट पर हैं. सुरक्षा बल घाटी से आतंकवाद को खत्म करने के लिए लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है. सुरक्षा बलों द्वारा लगातार चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन की बौखलाहट की वजह से ही आतंकी लगातार सुरक्षा बलों को निशाना बना रहे हैं.

इससे पहले हाल ही में सुरक्षाबलों ने पुलवामा इलाके में जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर समेत तीन आतंकियों को मार गिराया था.