जम्मू, 13 जून: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में हाल के हमलों में शामिल आतंकवादियों का पता लगाने के लिए जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों, खासकर डोडा और रियासी में व्यापक तलाशी अभियान बृहस्पतिवार को भी जारी है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पिछले चार दिनों में आतंकवादियों ने रियासी, कठुआ और डोडा जिलों में चार जगहों पर हमले किये, जिनमें नौ तीर्थयात्रियों और केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान की मौत हो गई और सात सुरक्षाकर्मी समेत कई अन्य घायल हो गए. J&K: आतंकियों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन लेने की खुली छूट! PM मोदी ने दिए सख्त कदम उठाने के निर्देश.
कठुआ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी भी मारे गए और उनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया. अधिकारियों के अनुसार, सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने सुबह डोडा जिले में गंडोह के कोटा टॉप, चट्टागल्ला और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान फिर से शुरू किया, जहां मंगलवार और बुधवार को आतंकवादियों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मियों सहित सात सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे.
#WATCH | J&K: Indian Army has launched a vast cordon and search operation in Kota Top area of Gandoh in Doda after a Police jawan was injured in exchange of fire with terrorists. Search operation is going in dense forest to track the terrorists. Details awaited.
(Visuals… pic.twitter.com/IGPZNm81vK
— ANI (@ANI) June 13, 2024
पुलिस ने बुधवार को जिले में दो हमलों में शामिल चार आतंकवादियों के स्केच जारी किए थे और उनकी गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी. इससे पहले पुलिस ने रविवार को रियासी जिले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हुए हमले में शामिल एक आतंकवादी पर 20 लाख रुपये का नकद इनाम घोषित किया था और उसका स्केच भी जारी किया था. इस हमले में नौ लोग मारे गए थे और 41 घायल हो गए थे.
अधिकारियों ने बताया कि रियासी और राजौरी जिले में तलाशी अभियान जारी है. उन्होंने बताया कि राजौरी के नौशेरा और पुंछ में भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. आतंकी खतरे के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद कठुआ, सांबा और जम्मू जिलों में भी सुरक्षा बलों को अलर्ट पर रखा गया है.
कठुआ में मंगलवार रात से शुरू हुई और 15 घंटे से अधिक समय तक चली भीषण मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया था. इस अभियान में सीआरपीएफ का एक जवान भी शहीद हो गया, जबकि एक नागरिक घायल हो गया.
पुलिस ने बुधवार को एक परामर्श जारी कर जम्मू क्षेत्र के निवासियों से संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं की आवाजाही के बारे में सतर्क रहने का आग्रह किया था. राजौरी और जम्मू जिलों के कुछ हिस्सों में आतंकी खतरे की आशंका जताने वाली खुफिया सूचनाओं के बाद यह परामर्श जारी किया गया.