J&K: आतंकियों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन लेने की खुली छूट! PM मोदी ने दिए सख्त कदम उठाने के निर्देश

जम्मू-कश्मीर के रियासी, कठुआ और डोडा में पिछले चार दिनों में चार आतंकी घटनाएं हुई हैं. इसमें 9 श्रद्धालुओं की जान चली गई. 1 जवान शहीद हुआ और 2 आतंकी मारे गए. चारों घटनाओं में 6 जवानों समेत कुल 49 लोग घायल हुए हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति का जायज़ा लिया और आतंकवाद से निपटने के लिए कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. पीएम मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा संबंधी स्थिति की समीक्षा की. बैठक में उन्हें जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी कार्रवाइयों के बारे में जानकारी दी गई. पीएम मोदी ने अधिकारियों से आतंकवाद विरोधी कार्रवाइयों में हमारी सभी क्षमताओं का पूरा उपयोग करने को कहा.

इसके अलावा, पीएम मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह से भी बात की और सुरक्षा बलों की तैनाती और आतंकवाद विरोधी अभियानों पर चर्चा की. उन्होंने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से भी बात की और जम्मू-कश्मीर की स्थिति का जायज़ा लिया. पीएम मोदी को स्थानीय प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी गई.

यह बैठक जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति को लेकर गंभीरता को दर्शाती है. पीएम मोदी ने स्पष्ट संदेश दिया है कि आतंकवाद से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और किसी भी तरह की आतंकी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

यह बैठक जम्मू-कश्मीर के लोगों को आश्वस्त करने का भी संदेश देती है कि उनकी सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और सरकार हर संभव कदम उठा रही है ताकि शांति और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.