पाकिस्तानी ( Pakistan) सेना ने एक बार फिर से नापाक हरकत की है. एक तरफ शांति की राग अलापता है तो दूजी तरफ सीजफायर का उलंघन (violated ceasefire ) कर अपनी करतूतों का सबूत पेश करता है. एक बार फिर पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले (Poonch) में नियंत्रण रेखा (LoC) पर स्थित भारतीय चौकियों पर रॉकेट दागे. फिलहाल अभी तक किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है. वहीं सेना भी पाक का मुंहतोड़ जवाब देना शुरु कर दिया है.
खबरों के मुताबिक पाकिस्तानी सेना ने कृष्णा घाटी में सुबह करीब 10.30 बजे द्विपक्षीय संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. पाकिस्तानी सेना ने रॉकेट से हमला किया. फिलहाल भारतीय सेना भी पाक सेना को मुंहतोड़ जवाब दे रही है. पाक हमेशा भारत पर आरोप मढ़ता है.
#JammuAndKashmir: Pakistan violated ceasefire along the Line of Control (LoC) in Krishna Ghati sector of Poonch at around 10:30 am today. pic.twitter.com/YmQHHdw2Ol
— ANI (@ANI) February 5, 2019
बता दें कि पिछले दो दिनों में ये पाकिस्तान की ओर पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर चौथी बार किया गया सीजफायर है. बता दें की बीते मंगलवार को पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) के नजदीक अग्रिम चौकियों और असैन्य क्षेत्रों में गोलाबारी करके संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था. सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान की गोलीबारी का माकूल जवाब दिया था.