नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुंछ में पाकिस्तान (Pakistan) ने सोमवार को सीजफायर (Ceasefire) का उल्लंघन किया, गोलीबारी में एक जवान घायल भी हुआ है. पाकिस्तान (Pakistan) की ओर से गोलीबारी शुरू की गई, जिसका भारतीय सेना (Indian Army) ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया. इससे पहले भी पाकिस्तान (Pakistan) के जरिए कई बार सीजफायर (Ceasefire) का उल्लघंन किया गया है. हद तो तब हो गई जब पाकिस्तान (Pakistan) ने ईद का दिन भी नहीं छोड़ा और उस दिन भी पाकिस्तान (PAK) की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन किया गया.
आपको बता दें कि ईद (Eid) के पाक दिन कश्मीर घाटी के शांत रहने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. पुलवामा (Pulwama) में पत्थरबाजों ने सेना के गश्ती दल पर पथराव किया, वहीं पुंछ में पाकिस्तान (Pakistan) ने सीजफायर (Ceasefire) का उल्लंघन किया. यह भी पढ़े-जम्मू कश्मीर: पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, भारतीय सेना ने दिया मुहंतोड़ जवाब
Jammu & Kashmir: Pakistan violates ceasefire in Poonch sector. pic.twitter.com/ikS9td1NAH
— ANI (@ANI) June 10, 2019
ज्ञात हो कि पाकिस्तान (Pakistan) ने 6 जून तक 1170 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. वहीं 2018 में 1629 बार पाकिस्तान (Pakistan) ने सीजफायर (Ceasefire) का उल्लंघन किया था. जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) में भारतीय सुरक्षाबलों ने इस साल 6 जून तक 100 से ज्यादा आतंकियों को ढेर किया है.