जम्मू कश्मीर: पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, भारतीय सेना ने दिया मुहंतोड़ जवाब
इंडियन आर्मी (Photo Credits: PTI)

पाकिस्तान (Pakistan) अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. दोनों देशों की सीमा पर लंबे समय से तनाव बरकरार है. पाकिस्तान की तरफ से आए दिन सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है. शुक्रवार को भी जम्मू कश्मीर के पूंछ में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया है. पाक सेना एलओसी पर अचानक गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. दोनों ओर से जारी फायरिंग में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है.

शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे पाकिस्तान की ओर से पूंछ में लाइन ऑफ कंट्रोल के पार ताबड़तोड़ गोलीबारी की गई. बता दें कि पुलवामा हमले के बाद से पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान एक तरफ जहां भारत से शांति समझौतों की बात करते हैं तो दूसरी ओर सीमा पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर देश की शांति भंग कर रहे हैं.

गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद सीमा पर लगातार तनाव की स्थिति बनी हुई है. वहीं भारतीय सेना घाटी में आतंकियों पर काल बनकर टूट रही है.