जम्मू, 23 नवंबर : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों द्वारा शुरू किया गया ऑपरेशन गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रहा, जहां ऑपरेशन के दौरान चार सैनिक शहीद हो गए. रक्षा सूत्रों ने बताया कि बुधवार को इस ऑपरेशन में दो अधिकारी और दो जवान शहीद हो गये.
वही सूत्रों ने बताया कि आतंकी घायल हो गए हैं और उन्हें घेर लिया गया है. राजौरी जिले के बाजीमल इलाके में सेना-स्थानीय पुलिस और आतंकियों के बीच बुधवार को मुठभेड़ शुरू हो गई. इलाके से आतंकवादियों को खदेड़ने के लिए विशेष बलों को तैनात किया गया है. यह भी पढ़ें : मोदी ने एशियाई चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन पर भारतीय पैरा तीरंदाजी टीम को बधाई दी
सेना की 16वीं बटालियन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) और राष्ट्रीय राइफल्स की रोमियो फोर्स के कमांडर स्थिति पर नजर रखे हुए थे. हालांकि, सुरक्षा बलों और छिपे हुए आतंकवादियों के बीच ताजा गोलीबारी की कोई रिपोर्ट नहीं है.