श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार देर रात सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया. वहीं इलाके में दो-तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर है. सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है. बताना चाहते है सोपोर में को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए जबकि सेना का एक जवान शहीद हो गया. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सोपोर के द्रूसू वाटरगाम इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर राष्ट्रीय राइफल, पुलिस के विशेष अभियान समूह तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चलाया.
#UPDATE: One body, with weapon, has been recovered from the site of the encounter in Shopian's Killora Village. The identity of the body is yet to be ascertained. Search operation is underway. #JammuAndKashmir https://t.co/J8WR5rzGBP
— ANI (@ANI) August 3, 2018
पुलिस ने बताया कि बेहरामपोरा गांव से दो आतंकवादियों के शवों को बरामद किया गया. सोपोर इलाके के बेहरामपोरा गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई थी.
Encounter between terrorists & security forces, underway in Shopian's Killora Village. More details awaited. #JammuAndKashmir
— ANI (@ANI) August 3, 2018
वही इससे पहले घायल जवानों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां एक जवान की मौत हो गई. पुलिस महानिदेशक डॉ. एस पी वैद ने ट्वीट किया कि दोनों आतंकवादियों के शव बरामद कर लिए गए हैं.