श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के शोपियां इलाके में सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंक कर हमला किया है. इस आतंकी हमले में सेना के दो जवान घायल हो गए हैं और उन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां दोनों जवानों की हालत नाजुक बताई जा रहा ही है. फिलहाल सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. वहीं कुपवाड़ा के जंगलो में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर आ रही है.
खबरों के मुताबिक सेना ने कुपवाड़ा में एक आतंकी को मार गिराया है. जबकि अभी भी जंगलो में सर्च ऑपरेशन जारी है. बता दें कि बीती रात से ही जंगल में फायरिंग की खबर आ रही थी. इससे पहले सेना ने आतंकियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया था. सेना ने 10 जून को घुसपैठ की फिराक कर रहे 6 आतंकियों को मार गिराया था.
#UPDATE One terrorist killed in an encounter near Trehgam in Kupwara district, Operation over. #JammuAndKashmir
— ANI (@ANI) June 29, 2018
गौरतलब हो कि 24 जून को भी सेना ने जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को मार गिराया था. जबकि अन्य एक आतंकवादी ने आत्मसमर्पण कर दिया था. मारे गए आतंकवादियों में एक शीर्ष कमांडर यावर अहमद डार भी शामिल था.