श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) जिले के त्राल (Tral) इलाके में मंगलवार तड़के सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ (Encounter) में एक आतंकी मारा गया है. फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां मारे गए आतंकी का संबंध कौन से आतंवादी संगठन से है, इसका पता लगाने की कोशिश कर रही है. अभी सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम पूरे इलाके को सील कर के सर्च ऑपरेशन चला रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने आतंकियों के सफाए के लिए त्राल के साइमोह इलाके (Saimoh Area) में अभियान छेड़ा था. जिसके बाद सुरक्षाबलों के साथ आतंकी की मुठभेड़ शुरू हुई. मारे गए आतंकी की पहचान का अभी पता नहीं चल पाया है. कश्मीर जोन पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ अभी भी जारी है. फिलहाल अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है. सीआरपीएफ के दो जवानों ने झारखंड में मुठभेड़ में घायल नक्सली के लिए रक्तदान किया
One terrorist killed in an encounter that has begun at Saimoh area of Tral, Awantipora. Police and security forces are carrying out the operation. More details awaited: Jammu & Kashmir Police
— ANI (@ANI) June 2, 2020
इससे पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सुरक्षबलों के साथ मिलकर मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में एक नार्को-टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया. इस दौरान आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) से जुड़े आतंकवादियों के छह मददगारों को पकड़ा गया. इस अभियान में पुलिस, सेना और सीआरपीएफ (CRPF) के जवान शामिल हुए. श्रीनगर में मुठभेड़ में आतंकवादी ढेर
पकड़े गए लोगों के पास से एक चीनी पिस्तौल, एक पिस्टल मैगजीन, चार पिस्टल राउंड, एक हैंड ग्रेनेड, 1 लाख 55 हजार रुपये नकद और नशीला पदार्थ हेरोइन सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद मिले.