Samrat Chaudhary on Lalu Yadav: लालू प्रसाद यादव के बयान पर सम्राट चौधरी का पलटवार; कहा, 'उनके अत्याचार से ही राजनीति में आया हूं'

लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि धरती पर अत्याचार बढ़ गया है और इसे खत्म करना होगा. उनके इस बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने रविवार को प्रतिक्रिया दी.

Samrat Chaudhary (img: tw)

पटना, 3 नवंबर : लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि धरती पर अत्याचार बढ़ गया है और इसे खत्म करना होगा. उनके इस बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने रविवार को प्रतिक्रिया दी. सम्राट चौधरी ने मीडिया से बातचीत के दौरान लालू यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि बिहार पुलिस की एसटीएफ रोज कार्रवाई कर रही है. क्योंकि अपराधी को संरक्षण देने वाले लोग, अपराध की बात करते हैं, किस मुंह से कर रहे हैं? लालू प्रसाद यादव का मतलब ही गुंडागर्दी, अपराधीकरण और दूसरे का क्रेडिट लेना है. उनका परिवार कभी यह नहीं कहता है कि हमने 15 वर्षों में क्या किया? यह कहता है कि नीतीश कुमार ने 15 साल में क्या किया? इसलिए जिन लोगों ने कभी बिहार के लिए काम ही नहीं किया हो, उस पर क्या बात करनी?

पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कहां गलतफहमी में हैं? 1995 में लालू प्रसाद यादव के अत्याचार से ही मैं राजनीति में आया हूं. उनके खिलाफ राजनीति में आया हूं. उनके खिलाफ भी जीत कर आया हूं. लालू प्रसाद के खिलाफ ही मेरा परिवार संघर्ष करके आया है. लालू प्रसाद यादव को दिन याद दिलाना चाहता हूं कि उनके साथ जब हमारा परिवार था, तब उनको सत्ता में बचाने का काम किया गया. लालू जी कहां है? वह तो बिहार में भ्रष्टाचार के लिए जाने जाते थे. हजारों लाठियां खाई हैं इसी शरीर पर. यह भी पढ़ें : Jammu and Kashmir: श्रीनगर के ग्रेनेड हमले में 12 से अधिक दुकानदार घायल, सीएम उमर अब्दुल्ला ने की निंदा

पुलिस के द्वारा लालू प्रसाद के गुंडों ने हज़ारों लाठी चलाईं. मेरे घर तोड़ दिए. हमारे परिवार के 22 लोग निर्दोष होकर जेल में थे. हम लोगों ने ह्यूमन राइट से केस जीते. इसलिए लालू प्रसाद यादव को यह आदत है अपने परिवार के लोगों को राजनीति में लाने की. यह दूसरे को लाने की औकात नहीं रखते हैं.

बता दें कि लालू प्रसाद यादव ने शनिवार को पटना के विद्यापति भवन में गोवर्धन पूजा के मौके पर एक कार्यक्रम को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि भगवान श्री कृष्ण ने अत्याचार को खत्म करने के लिए गोवर्धन पर्वत को अपनी उंगली पर उठा लिया था. अभी धरती पर अत्याचार काफी बढ़ गया है उसको खत्म करना होगा.

Share Now

\