Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में दिखा मोदी सरकार की योजनाओं का असर, रोजगार के लिए गरीबों को बैंक से मिल रहा है लोन
केंद्र की योजनाओं का असर (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 2 मार्च 2021. जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आर्टिकल 370 (Article 370) हटाए जाने के बाद से ही देश में सियासी बयानबाजी खूब हुई है. कांग्रेस (Congress) इस मसले पर लगातार केंद्र पर हमलावर रही है. केंद्र की तरफ से जम्मू-कश्मीर के विकास को लेकर समय-समय पर बयानबाजी की गई है. इसी बीच जम्मू-कश्मीर से खबर है कि केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) की योजनाओं का असर अब यहां दिखने लगा है. दरअसल रोजगार को ध्यान में रखकर लोगों को लोन दिए जा रहे हैं.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी में केंद्र सरकार की कई योजनाओं के तहत बैंक गरीब लोगों को रोजगार के लिए लोन दे रहे हैं. बैंक मैनेजर ने बताया कि सरकार की कई योजनाएं से बैंक लोगों की मदद कर रहे है. बैंक छोटे व्यापारियों को 2-3 लाख रुपये का लोन देते हैं इससे छोटे दुकानदारों को मदद मिल रही है. यह भी पढ़ें-मोदी सरकार का अल्पसंख्यक समाज को तोहफा, जम्मू कश्मीर और लेह-कारगिल में जल्द गठित होंगे वक्फ बोर्ड

ANI का ट्वीट-

गौरतलब है कि इससे पहले केंद्र ने जम्मू-कश्मीर के औद्योगिक विकास योजना के लिए तीन कमेटियां बनाई थी. इस कमेटी का चयन देश के गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुआ था. जिसमें केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का समावेश है. इसके साथ ही शाह ने भी लोकसभा में कहा था कि जम्मू-कश्मीर का विकास मोदी सरकार की सबसे पहली प्राथमिकता है.