J&K: बांदीपोरा में आतंकियों ने गैर कश्मीरी मजदूर की गोली मारकर की हत्या, बिहार का रहने वाला था युवक

घाटी में एक बार फिर गैर कश्मीरी नागरिक की गोली मारकर हत्या की घटना सामने आई है. यहां बांदीपोरा में आतंकवादियों ने शुक्रवार तड़के इस घटना को अंजाम दिया. बांदीपोरा के सोदनारा सुंबल में शुक्रवार तड़के आतंकवादियों ने बिहार के एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी.

भारतीय सेना (Photo Credits: PTI)

श्रीनगर: घाटी में एक बार फिर गैर कश्मीरी नागरिक की गोली मारकर हत्या की घटना सामने आई है. यहां बांदीपोरा में आतंकवादियों ने शुक्रवार तड़के इस घटना को अंजाम दिया. बांदीपोरा (Bandipora) के सोदनारा सुंबल में शुक्रवार तड़के आतंकवादियों ने बिहार के एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी. मौके पर पुलिस पहुंच गई है. इसके साथ ही आतंकियों की तलाश में घेराबंदी की जा रही है. J&K: 15 अगस्त से पहले आतंक की बड़ी साजिश... आर्मी कैंप में घुसे दो आत्मघाती हमलावर ढेर, तीन जवान शहीद. 

कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया, "मध्यरात्रि के दौरान, आतंकवादियों ने बिहार के एक प्रवासी मजदूर मोहम्मद अमरेज, निवासी मधेपुरा, बेसार पर बांदीपोरा के सोदनारा सुंबल में गोलियां चलाईं. गोलियों से घायल होने के बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया."

पुलिस के मुताबिक, घटना बांदीपोरा जिले के तहसील अजस में सदुनारा गांव में हुई है. मजदूर बिहार का रहने वाला था. उसकी पहचान मोहम्मद अमरेज (19 साल) के रूप हुई है. अमरेज यहां मजदूरी करने आया था. अमरेज मधेपुरा जिले के बेसाढ़ गांव का रहने वाला था. उसके पिता का नाम मोहम्मद जलील बताया गया.

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि मध्य रात्रि की घटना है. बांदीपोरा के सोदनारा सुंबल में आतंकवादियों ने मजदूर पर गोलियां चलाईं और घायल कर दिया. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.

Share Now

\