श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) में शुक्रवार को कुछ संदिग्ध आतंकियों ने IED ब्लास्ट किया. हालांकि यह ब्लास्ट कम तीव्रता का था इसलिए इस हमले में किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ. अधिकारियों ने कहा कि संदिग्ध आतंकवादियों ने शुक्रवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के डंगरपोरा इलाके में कम तीव्रता वाले इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) में विस्फोट को अंजाम दिया. उन्होंने कहा कि डेंजरपोरा इलाके में हुए विस्फोट में किसी भी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने न्यूज एजेंसी जीएनएस को बताया कि छोटे आकार के आईईडी को एक दुकान के पास रखा गया था. उन्होंने कहा, "घटना में किसी भी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई." अधिकारी ने कहा कि एरिया को सील कर दिया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है.
इससे पहले शुक्रवार को ही आतंकवादियों ने कुपवाड़ा बस स्टैंड के पास जम्मू-कश्मीर पुलिस की गाड़ी पर ग्रेनेड फेंका. हालांकि यह ग्रेनेड फटा नहीं. रिपोर्ट के अनुसार एक अज्ञात शख्स अचानक कुपवाड़ा बस स्टैंड के पास आया और वहां से जा रही पुलिस की गाड़ी पर हैंड ग्रेनेड फेंक दिया. हालांकि वह लक्ष्य से चूक गया. ग्रेनेड जमीन पर गिरने के बाद भी नहीं फटा जिससे बड़ा हादसा टल गया.
इस ग्रेनेड हमले के बाद आतंकी मौके से फरार हो गया. इलाके में सेना का ऑपरेशन जारी है. सेना इलाके में कड़ी नजर बनाए हुई है.