Jammu and Kashmir: भारतीय सेना ने पुंछ में LoC पार करने वाले PoK के तीन लड़कों को पकड़ा- जांच जारी

भारतीय सेना ने बुधवार को नियंत्रण रेखा (LoC) पार कर जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में प्रवेश करने वाले पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के तीन निवासियों को पकड़ लिया.

सुरक्षाबल (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर: भारतीय सेना (Indian Army) ने बुधवार को नियंत्रण रेखा (LoC) पार कर जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुंछ (Poonch) जिले में प्रवेश करने वाले पाकिस्तान (Pakistan) के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के तीन निवासियों को पकड़ लिया. अधिकारियों के मुताबिक उनके साथ PoK का चौथा निवासी भी था जो भागने में सफल रहा. इससे पहले, अधिकारियों ने कहा था कि चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था. अफगानिस्तान में बदले हालातों के बाद कश्मीर में पुख्ता होंगे सुरक्षा-इंतजाम, तालिबान बोला ये भारत आंतरिक मामला, हमारा ध्यान कश्मीर पर नहीं!

बाद में अधिकारियों ने बताया, कृष्णा घाटी सेक्टर (Krishna Ghati Sector) के चाका दा बाग इलाके में एलओसी पार करने वाले चार लड़कों को सेना के जवानों ने पकड़ लिया. इनमें से तीन को हिरासत में ले लिया गया, जबकि एक भागने में सफल रहा.

हिरासत में लिए गए तीन लड़कों की पहचान दानयाल मलिक (17), अरबाज रहीम (13) और उनके भाई उमर रहीम (9) के रूप में हुई है. वे चतरा के लस्सी मांग और त्रोती गांवों के रहने वाले हैं.अधिकारी आगे इसकी जांच कर रहे हैं. चौथे लड़के की तलाश जारी है. रिपोर्ट्स के अनुसार, वह पीओके लौट गया होगा.

वहीं बुधवार को भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की एक जॉइंट पेट्रोलिंग पार्टी ने दो बाइक सवारों को गिरफ्तार किया और एक पिस्तौल, दो मैगजीन और 12 राउंड बरामद किए. उनका पीछा करने के बाद उनमें से एक ने सुरक्षा बलों पर पिस्तौल तान दी. मामले में FIR दर्ज की गई है.

Share Now

\