श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ हुए मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकवादी मारे गए. इसके साथ ही इनमें पुलिस का एक भगोड़ा भी शामिल है. इस पुरे मसले पर सूबे के डीजीपी दिलबाग सिंह ने मीडिया से बातचीत में एक बड़ा दावा करते हुए कहा कि हिजबुल मुजाहिदीन दक्षिण कश्मीर में पूरी तरह से खात्मे की कगार पर पहुंच गया है. उन्होंने आगे कहा कि शोपियां में हमने आज तीन आंतकवादियो को ढेर किया है. सुरक्षाबलों की कार्रवाई में मारे गए एक आंतकी का नाम आदिल शेख है. यह शोपियां का रहने वाला है.
दिलबाग सिंह ने आगे बताया कि आदिल शेख राज्य पुलिस में एसपीओ के पद पर रहा है. जिसके बाद यह भाग गया और इसने आतंकी संगठन हिजबुलमुजाहिदीन ज्वाइन कर लिया था. दूसरे आतंकी की पहचान वसीम वानी के रूप में हुई है. जबकि तीसरे आतंकी की पहचान जहांगीर मलिक के तौर पर हुई है. जो पुलवामा का रहने वाला है. यह भी पढ़े-जम्मू- कश्मीर: भारतीय सेना ने आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन की तोड़ी कमर, मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर हारून ढेर
ANI का ट्वीट-
J&K Dilbag Singh: Hizbul Mujahideen is on the verge of being completely wiped out in South Kashmir.
— ANI (@ANI) January 20, 2020
शोपियां में हुई कार्रवाई पर जम्मू-कश्मीर पुलिस की तरफ से एक बयान आया कि आतंकवादियों के मौजूद होने की गोपनीय सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने शोपियां जिले के वाची क्षेत्र में घेराबंदी करके सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. इसके साथ ही आतंकियों से सरेंडर करने के लिए कहा गया लेकिन उन्होंने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिसके बाद दोनों ओर से मुठभेड़ शुरू हो गई और हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकी ढेर हो गए.