कश्मीर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, बांदीपुरा में छिपे 2 आतंकियों को किया ढेर
इंडियन आर्मी (Photo Credits: PTI)

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बांदीपुरा (Bandipora) जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों (Terrorist) के बीच मुठभेड़ (Encounter) में दो आतंकी ढेर हो गए है. फिलाहल मौके पर सर्च ऑपरेशन जारी है. बताया जा रहा है कि सोमवार तड़के ही दोनों ओर से एक बार फिर गोलीबारी शुरू हुई थी.

मिली जानकारी के मुताबिक उत्तरी कश्मीर के लावदारा गांव में सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम द्वारा आतंकियों को पकड़ने का ऑपरेशन चलाया गया था. इस दौरान हुई मुठभेड़ में कुल दो आतंकवादी मारे गए. जबकि हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है. आतंकियों की पहचान और संगठन का पता लगाया जा रहा है. यह भी पढ़े- जम्मू-कश्मीरः आतंकवादियों ने किया श्रीनगर में ग्रेनेड हमला, 15 लोग घायल

अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब सुरक्षाबल रविवार को गांव में कुछ आतंकियों की मौजूदगी की विशेष सूचना मिलने के बाद तलाशी अभियान चला रहे थे. इस बीच आतंकियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी.

गौरतलब हो कि श्रीनगर से 55 किलोमीटर दूर इसी हिस्से में सुरक्षाबलों ने रविवार को एक आतंकी को मुठभेड़ में मार गिराया था. यह मुठभेड़ रविवार दोपहर से शुरू हुई थी. जम्मू-कश्मीर: भारी बर्फबारी से के कारण सेब के बागों को हो रहा नुकसान, आम जनजीवन प्रभावित

उधर, नापाक पाकिस्तान लगातार घाटी में माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहा है. इसी क्रम में पाकिस्तानी सेना के करीब पांच से छह जवान गुरुवार की रात नियंत्रण रेखा (एलओसी) को पार करभारतीय सीमा में अवैध तरीके से दाखिल हुए. इस दौरान हुई गोलीबारी में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना पुंछ जिले के कृष्णाघाटी सेक्टर में नांगी टेकरी इलाके में शाम सात बजे हुई.