जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर यूनिवर्सिटी के बाहर धमाका, 2 घायल
जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से ही वहां के हालात को लेकर लगातार चर्चा हो रही है. इसी बीच राजधानी श्रीनगर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, श्रीनगर यूनिवर्सिटी के बाहर धमाका हुआ है.इसके साथ ही इस धमाके में 3 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है.
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से आर्टिकल 370 (Article 370) हटाए जाने के बाद से ही वहां के हालात को लेकर लगातार चर्चा हो रही है. इसी बीच राजधानी श्रीनगर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, श्रीनगर यूनिवर्सिटी (Kashmir University in Srinagar) के बाहर धमाका हुआ है. इसके साथ ही इस धमाके में 2 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है. आर्टिकल 370 (Article 370) हटाए जाने के बाद से ही भारतीय सेना घाटी में आतंकियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसके साथ ही राज्य में आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना को तैनात किया गया है.
बता दें कि यह ब्लास्ट किस चीज से हुआ, इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. हालांकि सूबे की पुलिस ने ग्रेनेड हमले की आशंका जताई है. घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया है. यह भी पढ़े-जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में डीसी ऑफिस के बाहर ग्रेनेड ब्लास्ट, DIG एके गोयल ने कहा- लोगों में भय और दहशत का माहौल पैदा करने के लिए किया गया हमला
श्रीनगर यूनिवर्सिटी के बाहर धमाका-
गौर हो कि श्रीनगर यूनिवर्सिटी के पास ब्लास्ट की ये खबर ऐसे समय में सामने आई है जब हाल ही भारतीय सेना ने मुठभेड़ के दौरान हिजबुल मुजाहिद्दीन आतंकी संगठन के दो आतंकवादियों को ढेर किया था.