जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में महाराज हरि सिंह रोड पर आतंकियों ने किया ग्रेनेड हमला, 7 लोग घायल, सुरक्षाबलों का सर्च आपरेशन जारी

यह ग्रेनेड हमला श्रीनगर स्थित महराज हरि सिंह हाइट स्ट्रीट के पास हुआ. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस आतंकी हमले में अभी तक 7 रूप गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. कश्मीर पुलिस के साथ-साथ सुरक्षबलों की टीम मौजूद है. सुरक्षाबल ग्रेनेड अटैक के बारे में पड़ताल कर रहे हैं.

श्रीनगर में ग्रेनेड हमला (Photo Credits-ANI)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में कड़ी सुरक्षा के बावजूद शनिवार को आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया. यह ग्रेनेड हमला श्रीनगर स्थित महराज हरि सिंह हाइट स्ट्रीट के पास हुआ. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस आतंकी हमले में अभी तक 7 रूप गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. घटनास्थल पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ-साथ सुरक्षबलों की टीम मौजूद है. सुरक्षाबल ग्रेनेड अटैक के बारे में पड़ताल कर रहे हैं. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. आस-पास के इलाकों में भी जवानों की तैनाती बढ़ा दी गई है.

घाटी में यह ग्रेनेड अटैक इस समय हुआ है जब सुरक्षाबल चप्पे-चप्पे पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं. सुरक्षा व्यवस्था के सख्त इंतजाम और जवानों की सघन तैनाती के बावजूद आतंकियों ने यह हमला किया है. हरि सिंह रोड लालचौक से कुछ ही दूरी पर स्थित है और भीड़भाड़ वाला इलाका है. हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को भी खाली करा कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

यह भी पढ़ें- जम्‍मू-कश्‍मीर: सोमवार से मोबाइल पोस्टपेड सेवाएं होंगी बहाल, अनुच्छेद 370 हटने के बाद दो महीने से अधिक वक्त से है बंद. 

श्रीनगर में ग्रेनेड हमला-

इससे पहले बीते शनिवार को आतंकियों ने अनंतनाग में डिप्टी कमिश्नर के ऑफिस पर ग्रेनेड से हमला किया था. इस हमले में 10 लोग घायल हुए थे, जिनमें एक पुलिसकर्मी और एक पत्रकार भी शामिल था. बीते शनिवार को हुए इस हमले में आतंकियों ने शनिवार को डिप्टी कमिश्नर के ऑफिस को निशाना बनाया, वे सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाना चाहते थे. हालांकि वे इसमें कामयाब नहीं हुए. ग्रेनेड अपने निशाने से चूक गया और डिप्टी कमिश्नर के ऑफिस से पहले ही सड़क में फट गया, वहां आस-पास मौजूद लोग इसकी चपेट में आ गए.

Share Now

\