श्रीनगर: स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2021) के मौके पर जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) को दहलाने की सजिश सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दी है. बीएसएफ (Border Security Force) ने आज (9 अगस्त) पुंछ (Poonch) में आतंकियों के एक ठिकाने से भारी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद जब्त किया है. Terror Funding Case: एनआईए ने प्रतिबंधित जम्मू-कश्मीर जमात के 56 ठिकानों पर छापेमारी की
बीएसएफ के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस से पहले एक बड़ी आतंकवादी गतिविधि को टाल दिया गया है. खुफिया खबर के आधार पर पुंछ के एक गांव के जंगल में बीएसएफ, आरआर (RR) और एसओजी पुंछ (SOG Poonch) ने साथ मिलकर संयुक्त अभियान शुरू किया था. इस दौरान एक स्थान पर छिपाये हुए हथियार और गोला-बारूद मिले.
BSF averted a big terrorist activity before Independence day by seizing a huge cache of arms/ammunitions from a hideout in Poonch today. Joint operations of BSF was launched with RR & SOG Poonch in the forest area at village Sangad in Poonch: PRO, BSF Jammu#JammuAndKashmir pic.twitter.com/hgGMd3ngvl
— ANI (@ANI) August 9, 2021
हथियारों की यह खेप पुंछ के सांगड (Sangad) गांव के वन क्षेत्र से बरामद हुई है. जब्त किए गए हथियारों और गोला-बारूद में दो एके-47 राइफल, चार एके-47 मैगजीन, एक चीनी पिस्तौल, 10 पिस्टल मैगजीन शामिल हैं. इस संबंध में फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी है.
वहीं, हिजबुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) के दो आतंकियों उस्मान कादिर और यासिर को किश्तवाड़ से गिरफ्तार किया गया है. इसकी पुष्टी किश्तवाड़ (Kishtwar) के एसएसपी ने की है.
राजौरी जिले के वन क्षेत्र में शुक्रवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो आतंकवादी मारे गए थे. थानामंडी के एक वन क्षेत्र में स्थित सुदूर पंगई गांव में पुलिस और सेना द्वारा संयुक्त अभियान शुक्रवार तड़के शुरू किया गया था, जिसमें दो विदेशी नागरिकों सहित कई आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. मुठभेड़ में लश्कर के दो आतंकी मारे गये थे और उनके पास से हथियारों एवं गोला बारूद का एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया था.