Jammu-Kashmir: बारामूला आतंकी हमले में शहीद हुए जवान मनीष कारपेंटर के परिवार को मध्य प्रदेश सरकार देगी 1 करोड़ रुपये और सरकारी नौकरी
जम्मू और कश्मीर (Jammu And Kashmir) के बारामूला (Baramulla) में आतंकियों के साथ हुए मुठभेड़ में जान गंवाने वाले जवान मनीष कारपेंटर (Sepoy Manish) को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने आज (26 अगस्त) श्रद्धांजलि अर्पित की.
भोपाल: जम्मू और कश्मीर (Jammu And Kashmir) के बारामूला (Baramulla) में आतंकियों के साथ हुए मुठभेड़ में जान गंवाने वाले जवान मनीष कारपेंटर (Sepoy Manish) को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने आज (26 अगस्त) श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर उन्होंने वीर सपूत के परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान निधि देने की घोषणा की.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा “मां भारती के वीर सपूत स्वर्गीय मनीष कारपेंटर जी ने देश की एकता, अखण्डता के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है. खुजनेर को उन पर गर्व है, मध्यप्रदेश को उन पर गर्व है, मां भारती को उन पर गर्व है. मध्यप्रदेश की आठ करोड़ जनता की ओर से उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं. मां भारती की सेवा व रक्षा के लिए मर-मिटने वाले ऐसे वीर सपूतों पर प्रदेश और देश को युगों-युगों तक गर्व रहेगा!”
साथ ही उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार की ओर से परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान निधि भेंट करने का ऐलान किया. साथ ही शहीद जवान की प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी और उपयुक्त संस्थान का नाम उनके नाम पर रखा जाएगा. जबकि परिवार में किसी एक आश्रित को शासकीय सेवा में शामिल किया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को राजगढ़ के खुजनेर की माटी के वीर सपूत मनीष कारपेंटर कश्मीर के बारामूला में हुए आतंकी हमले में गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. उन्हें इलाज के लिए श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन रविवार को मनीष ने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि वह आतंकियों द्वारा जमीन में लगाए गए बम की चपेट में आ गए थे. इस हमले में चार जवान जख्मी हुए थे.