जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में आतंकियों ने सेना के जवान की गोली मारकर हत्या की, सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन
भारतीय सेना (Photo Credits: PTI)

श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में बुधवार को आतंकियों ने एक बार फिर सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है. जानकारी के मुताबिक दक्षिण कश्मीर में स्थित पिंगलिश गांव में सेना के जवान सज्जाद अहमद नाइकू की उसके घर पर अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. सुरक्षाबलों ने आतंकियों को पकड़ने के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

स्थानीय मीडिया के मुताबिक 25 वर्षीय सज्जाद को आज दोपहर उनके घर के बाहर आतंकी गोली मारकर फरार हो गए. सज्जाद को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई. वह राज्य पुलिस में पहले विशेष पुलिस अधिकारी (SPO) था और हाल ही में सेना में शामिल हुए थे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेना में भर्ती होने के बाद सज्जाद को श्रीनगर में तैनात किया गया था. फिलहाल विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है. आपको बता दें कि रविवार को पिंगलिश गांव में ही सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 3 आतंकियों को मार गिराया था.

गौरतलब हो कि बीते 1 जनवरी को पुलवामा जिले में आतंकियों ने एक एसपीओ की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक आतंकियों ने पुलवामा के हंजन इलाके में एसपीओ समीर अहमद को उनके घर के पास गोली मार दी.