जम्मू-कश्मीर: आर्मी कैंप के बाहर दो संदिग्ध जासूस गिरफ्तार, बना रहे थे VIDEO
सेना के जवान ( Photo Credit: ANI )

श्रीनगर: सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तान के लिये जासूसी करने के संदेह में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों संदिग्धों सैन्य शिविर के बाहर गिरफ्तार किया गया. दोनों रतनुचक सैन्य स्टेशन ठिकानों का वीडियो बनाकर पाकिस्तान भेज रहे थे. दोनों से पुलिस और आर्मी के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. सेना के एक गश्त दल ने दोनों की संदिग्ध गतिविधियां देखी और दल ने दोनों पर नजर बनाये रखा था. इनमें से एक कठुआ का जबकि दूसरा व्यक्ति डोडा का रहने वाला है.

सेना के जवानों ने दोनों को वहां तस्वीरें लेते और सैन्य अड्डे का वीडियो बनाते देखा गया. उन्हें पूछताछ के लिये तुरंत हिरासत में ले लिया गया. बता दें कि भारतीय सेना द्वारा मुंह की खाने के बाद से ही भारत में कोई बड़ा आतंकी हमला न कर पाने से पाकिस्तानी आतंकी संगठनों में छटपटाहट है. लेकिन उनके मंसूबों पर हर बार पानी फिर रहा है.

यह भी पढ़ें:- दुश्मन की खैर नहीं, भारत ने जमीन से हवा में मार करने वाले आकाश-1S का किया सफल परीक्षण

वहीं बुधवार की सुबह जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के कुलगाम (Kulgam) के मोहम्मदपोरा (Mohammadpora) इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी है. इसमें सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है. बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को इलाके में 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी.