श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर (Jammu And Kashmir) में आतंकियों (Terrorists) के मुंह पर करारा तमाचा लगा है. घाटी में हजारों कश्मीरी युवकों ने सेना में भर्ती होने का मन बनाया है. दरअसल बारामूला (Baramulla) जिले में सेना ने एक भर्ती अभियान (Army Recruitment Drive) चलाया है. जिसमें कश्मीरी युवक बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे है.
मिली जानकारी के मुताबिक सेना का यह भर्ती अभियान बारामूला के हैदरबेग (Haiderbeg) और पट्टन (Pattan) में आज से शुरू हुआ, जो 16 जुलाई तक जारी रहेगा. बारिश के बावजूद इसके लिए 5500 से ज्यादा नौजवानों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है.
#JammuAndKashmir: Kashmiri youth take part in an Army Recruitment drive being organised at Haiderbeg, Pattan, in Baramulla. The recruitment rally has started today & will continue till July 16. Over 5500 candidates have registered for the recruitment rally. pic.twitter.com/2Qadbrmpe5
— ANI (@ANI) July 10, 2019
आपको बता दें कि इसी साल बारामूला जिले में सेना की भर्ती रैली में बर्फबारी और बारिश के बावजूद कश्मीर के दो हजार से ज्यादा युवकों ने हिस्सा लिया था. यह अभियान पुलवामा में आतंकी हमले के सिर्फ पांच दिन बाद आयोजित किया गया था.
जिसके बाद सेना ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘ सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में कश्मीरी युवक आए. बारामूला के गंटामुला में यह भर्ती अभियान आयोजित किया गया था. देशभक्ति का जज्बा, सेना में बेहतर जीवन और करियर का एक विचार कश्मीरी युवाओं को आकर्षित करता है.’’