जयपुर: जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी हमले को लेकर पूरा देश आक्रोशित है. इस जघन्य हमले का मुहतोड़ जवाब देने की मांग उठ रही है. लोग पाकिस्तान के विरोध में जगह-जगह कैंडल मार्च, जुलूस के साथ ही कार्यक्रम आयोजित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे है. लेकिन इन सब में एक शख्स ऐसा भी है जिसने वीर सपूतों को अद्भुत तरीके से श्रद्धांजलि दी है.
जानकारी के मुताबिक राजस्थान के बीकानेर में रहने वाले एक शख्स ने शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए अपने शरीर पर तिरंगा और उनके नाम गुदवाये. श्रीडूंगरगढ़ तहसील के मोमासर गांव में रहने वाले गोपाल सारण ने अपना शरीर पुलवामा में शहीद हुए जवानों के नाम कर दिया है. इस वजह से गोपाल पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गोपाल ने अपने पीठ पर 71 शहीदों के नाम लिखवाये है. उसने अपने पीठ की दोनों तरफ शहीदों के नाम और तिरंगा झंडा का टैटू बनवाया है. जिसमें से पुलवामा के 42 शहीदों के अलावा बीकानेर जिले के 20 और रतनगढ़ के 9 जवानों के नाम शामिल हैं.
इसके अलावा गोपाल ने बीकानेर संभाग मुख्यालय होने के बावजूद भी किसी शहीद स्मारक के नहीं होने पर प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है. यह भी पढ़े- पुलवामा आतंकी हमला: जानें क्या होता है ‘मोस्ट फेवर्ड नेशन’ का दर्जा, भारत के छिनने से पाकिस्तान में आ सकती है भुखमरी
गौरतलब है कि गुरुवार को पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी ने विस्फोटकों से लदे वाहन को सीआरपीएफ जवानों की बस से भीड़ा दिया. इस घटना में 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए जबकि 30 अन्य घायल हो गए. आत्मघाती हमलावर की पहचान आदिल अहमद के रूप में हुई जो कि पुलवामा के काकापुरा इलाके का निवासी था और 2018 में जैश में शामिल हुआ था.