Jammu and Kashmir: श्रीनगर के रामबाग इलाके में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
शांति स्थापित करते सुरक्षाबल (Photo Credits: IANS)

श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के श्रीनगर (Srinagar) स्थित रामबाग इलाके (Rambagh Area) में आज सुरक्षाबलों एवं आतंकियों के बीच चल रहे मुठभेड़ में जवानों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है. इस खबर की पुष्टि जम्मू और कश्मीर पुलिस ने की. फिलाहल इलाके में सुरक्षाबलों द्वारा सर्च अभियान जारी है.

दरअसल, सुरक्षाबलों को आज रामबाग इलाके में दो आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी. इसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों के उपर अचानक से फायरिंग करनी शुरू कर दी. जिसके पश्चात् सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कारवाई करते हुए उनका मुहतोड़ जवाब दिया.

बता दें कि हाल ही में आतंकवादियों ने शहर के नौगाम क्षेत्र में सुरक्षा बलों के एक दल पर बीते सोमवार को हमला कर दिया था. जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के दो कर्मी शहीद हो गए और तीन अन्य घायल हो गए थे. इस घटना के बाद एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने दोपहर को नौगाम के कंदीजल पुल के पास सुरक्षा बलों के एक दल पर गोली चलाया था.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | श्रीनगर में आतंकियों ने वकील की गोली मारकर हत्या की

उन्होंने कहा कि गोलीबारी में सीआरपीएफ के एक एएसआई समेत पांच कर्मी घायल हो गए जिसके बाद उन्हें सेना के 92 बेस अस्पताल ले जाया गया. अधिकारी ने कहा कि अस्पताल में डॉक्टरों ने दो कर्मियों को मृत घोषित कर दिया. उन्होंने कहा कि गोलीबारी में शहीद हुए कांस्टेबलों के नाम शेलेंद्र प्रताप सिंह और देवेंद्र कुमार त्रिपाठी है.

अधिकारी ने कहा कि घायल हुए कर्मी-एएसआई गोरख नाथ, कांस्टेबल किरगैन और कांस्टेबल जेम्स अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत स्थित है. क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है और हमलावरों को पकड़ने का प्रयास जारी है.