Terrorists Killed in Awantipora: जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर
भारतीय सेना (Photo Credits IANS)

अवंतीपोरा: सुरक्षाबलों ने रविवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu And Kashmir) के अवंतीपोरा (Awantipora) के सामबोरा (Samboora) इलाके में हुई मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है. मारे गए आतंकियों की पहचान का अभी पता नहीं चल पाया है. कश्मीर जोन के पुलिस की ओर से जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया है कि आतंकी की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ अब भी जारी है.

ऑपरेशन को जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों ने अंजाम दिया. मिली जानकारी के मुताबिक, इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया.  इसी दौरान आतंकवादियों ने उन पर गोली चला दी. सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. फिलहाल आतंकी और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है, और दोनों ओर से गोलीबारी की जा रही है. यह भी पढ़ें | Encounter in Anantnag: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़, दो आतंकी ढेर.

2 आतंकी ढेर:

24 सितंबर को भी सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में अवंतीपोरा में एक आतंकवादी मारा गया था. गुरुवार को अवंतीपोरा पुलिस, 42 राष्ट्रीय राइफल्स और 180 बटालियन सीआरपीएफ द्वारा एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया. इलाके से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया.

वहीं शनिवार 26 सितंबर को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 32 राष्ट्रीय राइफल्स और 92 बटालियन सीआरपीएफ के साथ मिलकर मंडीगाम क्रालगुंड में तलाशी अभियान चलाया और एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान अकील पार्रे के रूप में की गई. पुलिस ने उसके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया और उसने आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी के रूप में काम करना स्वीकार किया.