Encounter in Anantnag: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़, दो आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
मुठभेड़ के दौरान की फाइल फोटो (फोटो क्रेडिट- ANI)

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के अनंतनाग (Anantnag) में मुठभेड़ (Terrorists and Security Forces) के दौरान ने सुरक्षाबलों के जवानों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है. सुरक्षाबलों को जानकारी मिली थी कि अनंतनाग के सरहामा (Sirhama) में कुछ आतंकी छिपे हैं. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घर लिया और अपना सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. इस दौरान आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पलटवार किया और इस मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं. मारे गए आतंकी लश्कर से जुड़े हैं. फिलहाल अब भी पूरे इलाके को सेना सील कर रखा है. आशंका है कि कुछ और भी आतंकी छिपे हो सकते हैं. वहीं, मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोलाबारूद बरामद हुए हैं.

बता दें कि इससे पहले गुरुवार को जम्मू और कश्मीर के बडगाम में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के जवान पर नजदीक से गोली मार दी थी. आतंकवादी बाइक पर सवार होकर आए और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान पर घात लगाकर फायरिंग कर दी. जिससे घायल हुए जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन इलाज के दौरान सीआरपीएफ का जवान शहीद हो गया.

ANI का ट्वीट:- 

वहीं, गुरुवार के दिन ही, पुलवामा में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गुरुवार सुबह मुठभेड़ शुरू हो गई जिसमें एक आंतकवादी ढेर कर दिया था. वहीं राजौरी जिले से सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था. इन आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है जो उन्होंने ड्रोन के जरिए प्राप्त किए थे.