जामिया मिल्लिया इस्लामिया के कुलपति ने दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से की मुलाकात, एफआईआर दर्ज करने को लेकर हुई चर्चा
देश की राजधानी दिल्ली की जामिया मिल्लिया इस्लामिया में छात्रों पर पुलिस द्वारा किये गए लाठीचार्ज के खिलाफ विरोध लगातार जारी है. बताना चाहते है कि पिछले महीने दिल्ली पुलिस ने विरोध कर रहे छात्रों के ऊपर लाठीचार्ज किया था. जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के कुलपति ने दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियो से मुलाकात की है. जिससे मामला दर्ज किया जा सके.
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली की जामिया मिल्लिया इस्लामिया में छात्रों पर पुलिस द्वारा किये गए लाठीचार्ज के खिलाफ विरोध लगातार जारी है. बताना चाहते है कि पिछले महीने दिल्ली पुलिस ने विरोध कर रहे छात्रों के ऊपर लाठीचार्ज किया था. इस घटना के बाद तीखी प्रतिक्रिया पुरे देश से सामने आयी थी. इसके अलावा दिल्ली पुलिस कैंपस में बिना इजाजत दाखिल हुई थी. इसी का विरोध छात्र लगातार कर रहे हैं. वही मंगलवार को एनएचआरसी (NHRC) की टीम भी जामिया पहुंची हुई है. इसी बीच जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के कुलपति ने दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियो से मुलाकात की है. जिससे मामला दर्ज किया जा सके. इस पुरे मामले में 9 पहचाने गए आरोपियों में से तीन की जांच हो चुकी है, जबकि अन्य की जल्द ही जांच होनी बाकी है.
बता दें कि दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में 15 दिसंबर को हिंसा हुई थी. इस दौरान एक छात्र की पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में एक आंख की रोशनी गंवानी पड़ी थी. यह भी पढ़े-जामिया हिंसा के 6 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया; सीलमपुर में हालात पर पाया गया काबू
ANI का ट्वीट-
गौरतलब है कि जामिया यूनिवर्सिटी में प्रदर्शनकारी छात्रों और पुलिस के बीच हुए संघर्ष में 30 पुलिस वाले घायल हुए थे ऐसी जानकारी दिल्ली पुलिस की तरफ से सामने आयी थी. वही एनएचआरसी की 4 सदस्यीय टीम मंगलवार सुबह जामिया यूनिवर्सिटी पहुंची. यह टीम डीसीपी लेवल के अधिकारी की अगुवाई में पहुंची है जो आने वाले चार दिनों तक छात्रों से बात करेगी और उनकी राय लेगी. पिछले दिनों जामिया के छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा था कि दिल्ली पुलिस ने उनके साथ बर्बरता की है और जबरन मामला दर्ज किया है.