नई दिल्ली:- नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में जामिया से राजघाट तक रैली के दौरान गुरुवार को दोपहर के समय एक युवक ने गोली चला दी. इस घटना में एक छात्र शादाब घायल हो गया. जिसके बाद पुलिस आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. वहीं न्यूज एजेंसी एनआईए की खबर के मुताबिक जांच के दौरान आरोपी युवक को अपनी गुन्हा पर कोई मलाल नहीं है. जांच के दौरान यह भी पता चला है कि उसने यह सब चंदन गुप्ता की हत्या का बदला लेने के लिए उसने ऐसा किया है. उसने फायरिंग से ठीक पहले फेसबुक पर live भी किया था. इस घटना के बाद जामिया के छात्रों ने सरकार और पुलिस के खिलाफ अपनी नराजगी जाहिर करते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
बता दें कि जामिया-मार्च में पुलिस की मौजूदगी में खुलेआम हवा में हथियार लहरा कर गोली चलाने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. गोली चलाने वाले ने युवक ने साफ साफ चीख कर कहा, 'लो ले तुम अब आजादी' इसके बाद उसने गोली चला दी. जो अब पुलिस के हिरासत में हैं. जहां जांच जारी है. उसने कबूला है कि यह चंदन गुप्ता की हत्या का बदला है.
एएनआई का ट्वीट
Delhi Police Crime Branch to produce the Jamia area firing accused before Juvenile Justice Board later today https://t.co/vpgrEV3RJN
— ANI (@ANI) January 31, 2020
जानें कौन था चंदन गुप्ता
कासगंज में पिछले साल 26 जनवरी 2018 को तिरंगा यात्रा को लेकर हुई हिंसा में चंदन गुप्ता नाम के युवक की हत्या कर दी गई थी. दरअसल 26 जनवरी के दिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से जुड़े करीब 100 युवाकों ने तिरंगे के साथ एक बाइक यात्रा निकाल रहे थे. लेकिन जब उनका काफिला बलराम गेट इलाके की तरफ पहुंचा जो कि एक मुस्लिम बाहुल्य इलाका है. वहां इनकी नारे को लेकर कुछ लोगों से झड़प हो गई. जिसके बाद भीड़ बढ़ गई और हिंसक रूप ले लिया. इसी दरम्यान एक गोली चंदन गुप्ता को लगी. जिससे उसकी मौत हो गई थी.