नई दिल्ली: राजस्थान में रफ्तार का कहर सामने आया है. बता दे कि राज्य के जयपुर के कोटपूतली के पास दिल्ली-जयपुर हाईवे पर आज सुबह एक स्कूल बस और प्राइवेट बस में तगड़ी भिड़ंत हो गई.
जानकारी के अनुसार इस हादसे में लगभग 25 स्कूली बच्चे घायल हो गए. स्कूल के बच्चों को गंभीर हालत में बीडीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. साथ ही कंडक्टर को जयपुर रेफर कर दिया गया है।जहाँ उनका इलाज चल रहा है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोटपुतली की सोहावाटी इंटरनेशनल स्कूल की बस सुबह लगभग साढ़े सात बजे बच्चों को लेकर स्कूल की ओर जा रही थी इस दौरान पावर हाउस के पास सामने से तेज गति से आ रही हरियाणा परिवहन निगम की बस ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह से पिचक गया.
Around 25 children injured in a collision between a school bus & a private bus on Delhi-Jaipur Highway in #Jaipur's Kotputli, admitted to nearby government hospital. More details awaited #Rajasthan pic.twitter.com/myx3n28pLI
— ANI (@ANI) May 7, 2018
तमाम जागरूकता अभियान चलाने के बावजूद भी सड़क हादसों में कमी नहीं आती है. ज्यादातर मामलों में लोगो को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है. ऐसे में जरुरत है लोगो को सावधानी बरतने की. जिससे इस तरह के हादसे ना हों.