Jahangirpuri Violence: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा हुनमान जयंती पर भड़की हिंसा का मामला, याचिका में की गई CJI के हस्तक्षेप की मांग
राजधानी दिल्ली (Delhi) के जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) इलाके में हनुमान जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर मुख्य न्यायधीश से हस्तक्षेप की मांग की गई है.
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) के जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) इलाके में हनुमान जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा का मामला अब सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पहुंच गया है. इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर मुख्य न्यायधीश से हस्तक्षेप की मांग की गई है. भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना के समक्ष एक पत्र याचिका दायर की गई है, जिसमें अदालत से स्वत: संज्ञान लेकर कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग की गई है. सुप्रीम कोर्ट से जहांगीरपुरी हिंसा की निष्पक्ष जांच करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा जज की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित करने का आग्रह किया गया है. Jahangirpuri Violence: जहांगीरपुरी हिंसा मामले में अब तक 22 आरोपी गिरफ्तार, CCTV वीडियो के आधार पर अन्य की तलाश जारी.
याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस की अब तक की जांच, एकतरफा और सांप्रदायिक होने के अलावा असली अपराधियों को बचाने का प्रयास रही है. याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में दिल्ली दंगों की याद दिलाई और कहा कि कोर्ट ने 2020 में दंगों को रोकने में विफल रहने पर दिल्ली पुलिस को फटकार लगाई थी.
उत्तर पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार शाम हनुमान जयंती जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच हुई हिंसा के मामले में अब तक 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस उपायुक्त (उत्तर पश्चिम) उषा रंगनानी ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्तियों के कब्जे से तीन बंदूकें और पांच तलवारें भी बरामद की गई हैं.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में‘मुख्य साजिशकर्ता’ और एक अन्य व्यक्ति शामिल है. जिसने कथित रूप से गोली चलायी थी जो एक उप-निरीक्षक को लगी थी. अधिकारियों ने बताया कि घटना के सिलसिले में दो किशोरों को भी पकड़ा गया है. इस बीच पुलिस का दावा है कि जहांगीरपुरी इलाके में शांतिपूर्ण माहौल है.
हनुमान जयंती के अवसर पर दो समूहों के बीच झड़प तब हुई, जब शोभायात्रा जुलूस कुशल सिनेमा हॉल के ठीक बगल में सड़क से गुजर रहा था, जिसके सामने एक मस्जिद है. हनुमान जयंती जुलूस के दौरान सांप्रदायिक हिंसा भड़की थी. पुलिस के मुताबिक, हिंसा के दौरान पथराव किया गया और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. हिंसा में कई पुलिसकर्मियों समेत कई लोग घायल हुए. जुलूस के कई वीडियो सामने आए हैं, जिसके मुताबिक, संघर्ष शुरू होने से ठीक पहले लोगों को तलवारें लहराते और धार्मिक नारे लगाते देखा जा सकता है.