Jagannath Puri Temple Reopens: सभी भक्तों के लिए खुला पुरी का जगन्नाथ मंदिर, ये हैं नियम
जगन्नाथ मंदिर (Photo: PTI)

पुरी: ओडिशा (Odisha) के पुरी में जगन्नाथ मंदिर (Jagannath Puri Temple) लगभग चार महीने तक बंद रहने के बाद सोमवार को COVID-19 प्रतिबंधों के बीच सभी भक्तों के लिए फिर से खुल गया है. प्रशासन ने अब सभी भक्तों को मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति दे दी है. जगन्नाथ मंदिर पहले चरण में 12 अगस्त को खुला था, लेकिन उस समय केवल मंदिर सेवादारों के परिवार के सदस्यों को ही मंदिर के अंदर जाने की अनुमति दी गई थी. इसके बाद दूसरे चरण में प्रशासन ने पुरी के निवासियों को 16 अगस्त से मंदिर में जाने की अनुमति दी थी. Odisha: ओडिशा में भारत का सबसे बड़ा हॉकी स्टेडियम जुलाई 2022 तक बनकर तैयार हो जाएगा.

राज्य सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार, सभी भक्तों सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक मंदिर में प्रवेश कर सकते हैं. वीकेंड पर मंदिर साफ-सफाई के लिए बंद रहेगा, इसके अलावा भीड़ से बचने के लिए प्रशासन प्रमुख त्योहारों के दौरान मंदिर को बंद भी रखेगा.

मंदिर में आने वाले भक्तों को वैक्सीनेशन की दोनों डोज का सर्टिफिकेट या निगेटिव COVID-19 टेस्ट रिपोर्ट दिखानी होगी. COVID-19 टेस्ट रिपोर्ट 96 घंटे से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए. इसके साथ ही लोगों को सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र जैसे आधार भी साथ रखना होगा.

ओडिशा में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 853 नये मामले सामने आये. नये संक्रमितों में 100 बच्चे भी शामिल हैं.स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में संक्रमण से 69 और मरीजों की मौत हो गयी. खुर्दा जिले में सर्वाधिक 286 नये मरीज मिले, राजधानी भुवनेश्वर भी इसी जिले का हिस्सा है. इसके बाद कटक में संक्रमण के 140 नये मामले सामने आए.