J&K: शोपियां में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फेंके ग्रेनेड, दो दिनों में दूसरा हमला
भारतीय सेना (Photo Credits: PTI)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के शोपियां (Shopian) जिले में आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड से हमला किया और बलों की घेराबंदी से बचकर भाग गए. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. कश्मीर जोन पुलिस ने बुधवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के कुटपोरा में एक घेरा और तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड फेंके. दो दिनों में सुरक्षाबलों पर यह दूसरा हमला है. Jammu and Kashmir: आतंकवादियों ने एक कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या की. 

पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों ने शोपियां के कुटपोरा में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद मंगलवार देर रात उस इलाके की घेराबंदी की और तलाश अभियान शुरू किया.

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि इसी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड फेंके और गोलीबारी की, जिसके बाद बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, लेकिन आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए.

उन्होंने बताया कि इसके बाद एक मकान में आतंकवादियों के ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया और वहां से हथियार एवं गोला बारूद बरामद किया गया. आतंकवादियों ने शोपियां में हमले तेज कर दिए हैं. उन्होंने मंगलवार को एक कश्मीरी पंडित की हत्या की थी. इससे पहले, उन्होंने जिले में सोमवार शाम को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक बंकर पर भी हमला किया था.

सोमवार शाम आतंकियों के ग्रेनेड हमले में एक पुलिस कर्मी घायल हो गया. कश्मीर पुलिस के मुताबिक, कश्मीर में पुलिस कंट्रोल रूम पर कुछ आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका, जिससे मौके पर मौजूद एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. कथित तौर पर, पुलिस कर्मियों को मामूली चोटें आईं और वह वर्तमान में ठीक है. एक अन्य घटना में, जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के कैमोह इलाके में शनिवार को आतंकवादियों द्वारा ग्रेनेड फेंके जाने के बाद पुलिस कर्मियों की मौत हो गई.