जम्मू- कश्मीर (Jammu and Kashmir)के उरी (Uri) सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पार से आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को सतर्क सैनिकों ने नाकाम कर दिया. इस दौरान सेना के तीन जवान घायल हो गए. सूत्रों ने यह जानकारी दी. रक्षा सूत्रों ने कहा कि सतर्क सैनिकों ने शनिवार शाम उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों को रोकने की कोशिश की. Jammu and Kashmir: शोपियां में सुरक्षाबलों को सफलता, आम नागरिक पर गोली चलाने वाला आतंकी ढेर.
सूत्रों ने कहा, "घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों और सेना के बीच एक मुठभेड़ हुई जिसमें 3 सैनिक घायल हो गए. इलाके में अभियान अभी भी जारी है." सीमा पर भारी सुरक्षाबल तैनात हैं.
घायल हुए तीन जवान 12 जाट रेजीमेंट के हैं. उन्हें अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. इससे पहले 18 सितंबर को, उसी सेक्टर में सेना ने घुसपैठ की एक और बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया गया था.
वहीं, बांदीपोरा जिले के वातरीना गांव में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. ये मुठभेड़ रविवार सुबह तब शुरू हुई जब सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला.
पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया और आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू करने के बाद मुठभेड़ हुई. जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, उन्होंने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.