Jammu and Kashmir: शोपियां में सुरक्षाबलों को सफलता, आम नागरिक पर गोली चलाने वाला आतंकी ढेर
भारतीय सेना (Photo Credits IANS)

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के शोपियां (Shopian) में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. यह मुठभेड़ केशवा इलाके में हुई. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि बुधवार को एक सक्रिय आतंकवादी अनायत अशरफ डार, जो ओजीडब्ल्यू था और शोपियां के केशवा में ड्रग्स मामले भी शामिल था, उसने गोलियां बरसा कर एक नागरिक को घायल कर दिया. सूत्रों से मिले इनपुट के बाद गांव केशवा में एक सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया और क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई. Jammu and Kashmir: टेरर लिंक के आरोप में 2 पुलिसकर्मियों समेत 6 कर्मचारियों के खिलाफ एक्शन, जम्मू-कश्मीर सरकार ने किया बर्खास्त.

जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया, "बुधवार रात करीब 9:45 पर शोपियां पुलिस को शोपियां के चित्रगाम कलां इलाके में एक आतंकी अपराध की घटना की सूचना मिली.  आतंकी ने यहां एक नागरिक पर गोलियां चलाई थीं. घटना की खबर मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आतंकी मौके पर पहुंचे."

मुठभेड़ में आतंकी ढेर 

जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार, बुधवार रात एक नागरिक पर गोली चलाने के बाद सुरक्षाबलों ने अभियान शुरू किया. पुलिस ने कहा कि सूचना के बाद इलाके में तलाशी और घेराबंदी अभियान शुरू किया गया. सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया.

जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि पहले आतंकी को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया, लेकिन वह नहीं माना. बाद में उसे मार गिराया गया. उसके पास से एक पिस्टल और कारतूस भी बरामद किए गए. घायल नागरिक अभी भी अस्पताल में भर्ती है.

पुलिस ने घायल नागरिक की पहचान जमीर अहमद भट के रूप में की है. वह पेशे से एक दुकानदार है और डंगरपोरा चित्रगाम कलां का निवासी है. पुलिस के अनुसार, भट के पैर में गोली लगने से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.