केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो का तंज, कहा- CAA को समझाने के लिए राहुल गांधी को इटालियन भाषा में भेजी जायेगी बिल की कॉपी
बाबुल सुप्रियो (Photo Credits: IANS)

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर पूरे देश में विरोध हो रहा है. कांग्रेस के साथ ही जहां विपक्ष का कहना है कि मोदी सरकार लोगों को धर्म के नाम पर बांटने का काम कर रही हैं. वहीं इस कानून  को लेकर बीजेपी का कहना है कि विपक्ष लोगों को सीएए को लेकर गुमराह कर रही है. इस कानून को लेकर ही केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने राहुल गांधी और वामपंथियों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि तीन चार दिनों तक लोकसभा और राज्यसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक पर चर्चा हुई. कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और वाम दलों समेत सभी दलों के नेता सदन में बैठे हुए थे. जो भी सवाल उठाया गया, सभी का गृहमंत्री अमित शाह ने जवाब दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसकी सराहना की थी. इसके बाद भी इस बिल का विरोध हो रहा है.

दरअसल केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो छत्तीसगढ़ के दुर्ग (Durg) के भिलाई में सीए का समर्थन करने व इसको लेकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से वे भिलाई प्रवास पर पहुंचे हैं. जहां पर उन्होंने इस बिल को लेकर विपक्षी दलों और उनके नेताओं पर व्यंग्य किया. वहीं राहुल गांधी के बारे में  बाबुल सुप्रियो ने कहा- 'सीएए को समझाने के लिए उनके पास इटालियन भाषा में बिल की कॉपी भेजेंगे. यह भी पढ़े: CAA-NRC पर विपक्षी दलों की बैठक में बोलीं सोनिया गांधी- पीएम मोदी और अमित शाह ने देश को गुमराह किया

सुप्रियो ने अपने बयान में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय जाने पर पर उनके खिलाफ भी टिप्पणी की. उन्होंने पादुकोण के बार में कहा कि वह दीपिका के बहुत बड़े प्रसंशक हैं. उन्होंने एक फिल्म में उनके किरदार से प्रभावित होकर अपनी बेटी का नाम नैना रखा है. लेकिन उनका  जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय  में जाना गलत हैं. (इनपुट भाषा)